चंद्रशेखर खूंटी, भुवनेश लोहरदगा के डीसी बने
रांची. राज्य सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों समेत कुल आठ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. पलामू, बोकारो, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा व लोहरदगा के उपायुक्तों को बदला गया है. सचिवालय में पदस्थापित दो युवा आइएएस अफसरों को भी उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है़.... झाररखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में एमडी रहे अमित कुमार […]
रांची. राज्य सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों समेत कुल आठ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. पलामू, बोकारो, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा व लोहरदगा के उपायुक्तों को बदला गया है. सचिवालय में पदस्थापित दो युवा आइएएस अफसरों को भी उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है़.
झाररखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में एमडी रहे अमित कुमार को पलामू का डीसी बनाया गया है़ सीएस कार्यालय में संयुक्त सचिव रहे भुवनेश प्रताप सिंह को लोहरदगा का डीसी बनाया गया है़ सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त पी चंद्रशेखर को खूंटी का डीसी बनाया गया है़
नाम कहां थे कहां गये
के श्रीनिवासन डीसी, पलामू डीसी, सरायकेला-खरसावां
भुवनेश प्र सिंह संयुक्त सचिव, सीएस ऑफिस डीसी, लोहरदगा
अमित कुमार एमडी, झाररखंड ऊर्जा डीसी, पलामू
संचरण निगम लिमिटेड
अरविंद कुमार डीडीसी, बोकारो डीसी, गोड्डा
पी चंद्रशेखर डीसी, सरायकेला-खरसावां डीसी, खूंटी
हर्षमंगला डीसी, गोड्डा संयुक्त सचिव, कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री
अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना (अप्र)
मंजूनाथ भजंत्री डीसी, लोहरदगा एमडी, झाररखंड ऊर्जा संचरण निगम लि
बाघमारे प्र कृष्णा डीसी खूंटी
निदेशक, पर्यटन, एमडी, झारखंड पर्यटन विकास निगम
