सीएम रघुवर दास आज दिल्ली में झारखंड भवन का करेंगे शिलान्यास

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड सीएम रघुवर दास दिल्ली में हैं. यहां आज वे गुरुद्वारा बंगलासाहिब लेन में नये झारखंड भवन का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले रविवार को रघुवर दास ने दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसकी जानकारी सीएम ने अपने ट्विटर वॉल पर दी.... दास ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:08 AM

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड सीएम रघुवर दास दिल्ली में हैं. यहां आज वे गुरुद्वारा बंगलासाहिब लेन में नये झारखंड भवन का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले रविवार को रघुवर दास ने दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसकी जानकारी सीएम ने अपने ट्विटर वॉल पर दी.

दास ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी रांची में दुनिया के सबसे ऊंचे और बड़े तिरंगे का 23 जनवरी को लोकार्पण करेंगे. वहीं फरवरी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह रांची आयेंगे. वे यहां झारखंड जगुआर के नये परिसर का उदघाटन करेंगे. गृहमंत्री ने झारखंड में उग्रवादी घटनाओं में आयी कमी के लिए राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की. यह हमारे लिए हर्ष की बात है.