Jharkhand News: रांची के 7000 ऑटो चालक हड़ताल पर, शहर के इन रूट्स पर यात्री परेशान

राजधानी रांची शहर के सात हजार ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ऑटो के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ऑटो चालकों से वसूली के विरोध में ये हड़ताल पर है. शहर के पांच रूट्स पर ऑटो नहीं चलने से सड़कें खाली-खाली दिख रही है.

By Samir Ranjan | February 13, 2023 12:57 PM

Jharkhand News: वसूली के विरोध में राजधानी रांची शहर के पांच रूटों पर सामेवार 13 फरवरी, 2023 को ऑटो नहीं चल रहे हैं. इन रूटों पर ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इन रूटों पर ऑटो नहीं चलने से सड़कें खाली-खाली नजर आ रहे हैं. रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के 7000 ऑटो चालकों के हड़ताल पर रहने का असर दिखने लगा है.

रांची की सड़कों पर चलती है 15 हजार से अधिक ऑटो

रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पड़ाव शुल्क के रूप में हर दिन हर ऑटो चालक से वसूली की जाती है. उन्होंने नगर निगम द्वारा हर माह ऑटो चालकों से पड़ाव शुल्क के रूप में अवैध वसूली का आरोप लगया. वर्तमान में डीजल, सीएनजी, पेट्रोल व ई-रिक्श सहित 15 हजार से अधिक ऑटो राजधानी रांची में चलते हैं.

इन रूटों पर नहीं चल रहे ऑटो

ऑटो चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण सोमवार को 7000 ऑटो सड़कों पर नहीं दिख रहे. इसके तहत शहर के रातू रोड से बिरसा चौक के बीच ऑटो नहीं चल रहे. इसके अलावा रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के बीच ऑटो नहीं चल रहे हैं.

Also Read: झारखंड के इन गांवों में नहीं चाहता कोई बेटी ब्याहना, जानें कारण

हर दिन एक ऑटो से 120 रुपये की होती है वसूली

इधर, यूनियन के महासचिव ने कहा कि नगर निगम ऑटो चालकों से आईटीआई बस स्टैंड पर 25 रुपये, खादगढ़ा बस स्टैंड पर 25 रुपये, अरगोड़ा चौक पर 25 रुपये, रातू रोड में 25 रुपये और सदर अस्पताल के पास 20 रुपये लिये जाते हैं. ऐसे में हर दिन एक ऑटो से 120 रुपये की वसूली की जाती है.

Next Article

Exit mobile version