Ranchi News : वर्ष 2025 में 70 नक्सली व उग्रवादी हुए गिरफ्तार

पुलिस से लूटे गये 12 हथियार भी बरामद किये गये

By SHRAWAN KUMAR | March 24, 2025 4:21 AM

रांची. वर्ष 2025 में जनवरी से 21 मार्च 2025 तक सुरक्षाबलों ने 70 नक्सलियों व उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य रणविजय महतो, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के आरसीएम आक्रमण गंझू, नक्सली एरिया कमांडर कृष्णा यादव, एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भरत के अलावा संजीत कुमार, जितेंद्र सिंह खेरवार, पीएलएफआइ के एरिया कमांडर कलेश्वर हजाम उर्फ टेंपु हजाम मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं वर्ष 2025 में जनवरी व फरवरी के बीच नक्सल अभियान के दौरान चार पुलिस एनकाउंटर हुआ. इसमें पांच नक्सली व उग्रवादी मारे गये. जबकि दो उग्रवादियों ने सरेंडर किया. अभियान के दौरान पुलिस से लूटे गये 12 हथियार बरामद किये गये. इसके अलावा पांच रेगुलर हथियार, 20 देसी हथियार और 42 आइइडी बरामद किये गये. यह आइइडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगलों में लगाये गये थे. इसके अलावा 290 डेटोनेटर, 75.5 किलोग्राम एक्सप्लोसिव भी बरामद किये गये. वहीं लेवी के 11545 रुपये भी जब्त किये गये. दो उग्रवादियों ने किया सरेंडर मार्च 2025 में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पप्पू प्रसाद व चंदन प्रसाद ने लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष सरेंडर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है