फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट पर केडी का कब्जा..ओके

फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट पर केडी का कब्जा..ओकेखलारी. फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट पर केडी नेहरू क्लब की टीम ने कब्जा जमा लिया है. रविवार को जेहलीटांड़ में खेले गये फाइनल मैच में केडी नेहरू क्लब की टीम ने शांतिनगर की टीम को 1-0 से पराजित किया. इससे पूर्व अशोक राम, तेजी किस्पोट्टा व सरस्वती देवी ने खिलाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:55 PM

फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट पर केडी का कब्जा..ओकेखलारी. फ्रेंडशिप फुटबॉल टूर्नामेंट पर केडी नेहरू क्लब की टीम ने कब्जा जमा लिया है. रविवार को जेहलीटांड़ में खेले गये फाइनल मैच में केडी नेहरू क्लब की टीम ने शांतिनगर की टीम को 1-0 से पराजित किया. इससे पूर्व अशोक राम, तेजी किस्पोट्टा व सरस्वती देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. मौके पर सागर गोप, गुलजार अंसारी, शमीम अंसारी, संजीत सिंह, सज्जाद अंसारी, जावेद अंसारी, लक्ष्मण सिंह, नसीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, राजा गुप्ता, असलम अंसारी, बीरू सिंह, इकबाल खान आदि मौजूद थे.