आकाश टेलेंट हंट परीक्षा एक व 22 नवंबर को (आवश्यक, वज्ञिापन)

आकाश टेलेंट हंट परीक्षा एक व 22 नवंबर को (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा एवं स्कूली छात्रों को एनटीएसइ, अोलंपियाड, केवीपीवाइ जैसे प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करानेवाले क्लब रोड स्थित अाकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अाकाश इंस्टीट्यूट द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:49 PM

आकाश टेलेंट हंट परीक्षा एक व 22 नवंबर को (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा एवं स्कूली छात्रों को एनटीएसइ, अोलंपियाड, केवीपीवाइ जैसे प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करानेवाले क्लब रोड स्थित अाकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अाकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कोर्स में मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ नकद इनाम राशि भी प्रदान की जाती है. सीनियर में वर्तमान में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र शामिल हो सकते हैं, जबकि जूनियर में सातवीं, आठवीं व नौंवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र शामिल हो सकते हैं. इस बार छात्रों को दो बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. वैसे छात्र जो एक बार अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, वे दुबारा तैयारी कर दूसरी बार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस परीक्षा की दो तिथियां क्रमश: एक नवंबर 2015 व 22 नवंबर 2015 है. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होगी. सीनियर विद्यार्थी 300 रुपये व जूनियर विद्यार्थी 200 रुपये देकर पंजीयन करा सकते हैं.