बकाया मांगने पर रेप की धमकी

रांची : सदर थाने में एक युवती ने सोमवार को राजू खान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने आरोपी पर अगवा करने और दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है.पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार युवती बेड़ो की रहनेवाली है. लेकिन वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 2:18 AM
रांची : सदर थाने में एक युवती ने सोमवार को राजू खान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने आरोपी पर अगवा करने और दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है.पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार युवती बेड़ो की रहनेवाली है. लेकिन वह काम करने के लिए सदर थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में किराये के मकान में रहती है.
वह राजू खान नामक एक व्यक्ति के घर में काम करती थी. राजू खान के पास युवती का रुपया बकाया था. बकाया रुपये मांगने पर उसकी धमकी मिली है. घटना की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची युवती काफी सहमी हुई थी. पुलिस ने उसे समझाया तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है. जांच में आरोप सही पाये पाने पर पुलिस राजू के खिलाफ कार्रवाई करेगी.