पहले दक्षेस उपग्रह का प्रक्षेपण अगले साल
तिरुवनंतपुरम. इसरो प्रमुख एएस किरण कुमार ने सोमवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अगले साल के आखिर तक पहले दक्षेस उपग्रह का प्रक्षेपण करने की योजना बना रही है. कुमार ने कहा कि 22 जून को दक्षेस राष्ट्रों के साथ एक दिन की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान समेत प्रतिभागी देशों के पांच-पांच प्रतिनिधियों […]
तिरुवनंतपुरम. इसरो प्रमुख एएस किरण कुमार ने सोमवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अगले साल के आखिर तक पहले दक्षेस उपग्रह का प्रक्षेपण करने की योजना बना रही है. कुमार ने कहा कि 22 जून को दक्षेस राष्ट्रों के साथ एक दिन की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान समेत प्रतिभागी देशों के पांच-पांच प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वह तिरुवनंतपुरम के पास अक्कुलम में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उपग्रह के लिए स्पेक्ट्रम को अंतिम रूप देने पर काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को ध्यान में रखते हुए उपग्रह कूटनीति का प्रस्ताव आगे करते हुए पिछले साल इसरो से एक दक्षेस उपग्रह का विकास करने के लिए कहा था, जो पड़ोसी देशों को एक ‘उपहार’ के तौर पर समर्पित किया जा सके. मोदी ने वैज्ञानिकों से एक ऐसे उपग्रह पर काम करने के लिए कहा था, जो भारत के पड़ोसी देशों के लिए अनुप्रयोगों एवं सेवाओं की पूरी शृंखला उपलब्ध कराये.
