Garhwa Lightning News : गढ़वा समाहरणालय के पास वज्रपात, पांच बच्चे घायल

गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में समाहरणालय के निकट बुधवार को दोपहर हुए वज्रपात में पांच बच्चे घायल हो गये. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक बच्ची की स्थिति गंभीर है. जबकि शेष बच्चे खतरे से बाहर हैं.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 21, 2025 5:50 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में समाहरणालय के निकट बुधवार को दोपहर हुए वज्रपात में पांच बच्चे घायल हो गये. घायलों में कल्याणपुर गांव निवासी अंतु विश्वकर्मा की पुत्री सुमन कुमारी(7 वर्ष), सुनील विश्वकर्मा की पुत्री रेणु कुमारी (11 वर्ष), रूबी कुमारी (9 वर्ष) व रूपा कुमारी (7 वर्ष) और पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के भुखला गांव निवासी दिनेश मेहता का पुत्र आर्यन कुमार(8 वर्ष) शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. रेणु कुमारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जबकि शेष बच्चे को खतरे से बाहर बताया गया है.

मैदान में खेल रहे थे बच्चे, तभी बारिश के साथ हुआ वज्रपात

घटना के संबंध में घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि ये सभी राजकीय उत्क्रमित मवि करमडीह में पढ़ते हैं. दोपहर में विद्यालय से घर लौटने के बाद बच्चे कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. बच्चे अपने घर पहुंचते, इससे पहले बगल के पेड़ पर वज्रपात हो गया. इसके झटके से पांचों बच्चे बेहोश होकर गिर गये. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है