कैरियर प्वाइंट से जेइइ में 11 का चयन (आवश्य, विज्ञापन,)

रांची : कैरियर प्वाइंट रांची सेंटर से कुल 71 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में क्वालिफाइ किया है. इसी सेंटर के 36 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस में क्वालिफाइ किया. चयनित विद्यार्थियों में समीर कुमार, प्रियेश, नवीन, सक्षम, अनमोल सिंह, सिमी, शैलजा, अंकुर, संतोष, मीना, अजय आदि शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:04 PM

रांची : कैरियर प्वाइंट रांची सेंटर से कुल 71 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में क्वालिफाइ किया है. इसी सेंटर के 36 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस में क्वालिफाइ किया. चयनित विद्यार्थियों में समीर कुमार, प्रियेश, नवीन, सक्षम, अनमोल सिंह, सिमी, शैलजा, अंकुर, संतोष, मीना, अजय आदि शामिल हैं. यह जानकारी रांची सेंटर के निदेशक प्रकाश रंजन ने दी, उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.