प्लैनेट फैशन शॉप में फैशन शो

फोटो सुनील रांची. कडरू मोड़ के समीप प्लैनेट फैशन वेयर शॉप में शनिवार को फैशन शो आयोजित किया गया. इसमें 16 मॉडल ने शॉप के कलेक्शन पेश किये. लड़कों के लिए कैजुअल, फॉरमल,पार्टी वेयर के साथ एथनिक के कई कलेक्शन, जबकि लड़कियों ने गाउन, जींस, वेस्टर्न, फॉरमल वेयर आदि विभिन्न कंपनी के ड्रेस मॉडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:04 PM

फोटो सुनील रांची. कडरू मोड़ के समीप प्लैनेट फैशन वेयर शॉप में शनिवार को फैशन शो आयोजित किया गया. इसमें 16 मॉडल ने शॉप के कलेक्शन पेश किये. लड़कों के लिए कैजुअल, फॉरमल,पार्टी वेयर के साथ एथनिक के कई कलेक्शन, जबकि लड़कियों ने गाउन, जींस, वेस्टर्न, फॉरमल वेयर आदि विभिन्न कंपनी के ड्रेस मॉडल ने पहन कर रैंप वॉक किया. संस्था की संचालक मदन सैन कुजारा ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि हम अपने कलेक्शन हर ग्राहक तक पहुंचायें. फैशन शो में विभिन्न कंपनी के ड्रेस प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर ग्राहकों के बीच डांस मस्ती व फन गेम भी आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने भी फैशन शो में विभिन्न कलेक्शन को देखा.