कलश यात्रा में शामिल हुए 4100 श्रद्धालु
कुच्चू में श्री श्री 1008 शिव शक्ति, हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा शुरू
प्रतिनिधि, ओरमांझी.
कुच्चू में श्री श्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीराम कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में क्षेत्र के 4100 श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु मंदिर परिसर से कलश लेकर सपाही नहीं पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य पं रामदेव पांडेय ने मंत्रोच्चार कर सभी कलशों में जल भरवाया. श्रद्धालु भ्रमण करते हुए कुच्चू बाजारटांड़ यज्ञ स्थल में कलश को स्थापित किया. पुरोहितों ने पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व आरती करायी. मुख्य यजमान राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, धर्मपत्नी ललिता देवी ने विधि-विधान से पूजा में शामिल हुए. शाम 6.30 बजे वृंदावन के कथावाचक श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने श्रीराम कथा का रसपान कराया. कलश यात्रा में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, धनबाद के सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, आरती कुजूर, जैनेंद्र कुमार, जयगोविंद साहू, अमरनाथ चौधरी, आरती सिंह, वरुण साहू, रमेश सिंह, शोभा यादव, केके गुप्ता, चंपा देवी, अरविंद कुमार, रंधीर चौधरी, संजय कुमार, मानकी राजेंद्र शाही, दिलीप मेहता, सत्यनारायण तिवारी, मनोज वाजपेयी, नसीब लाल महतो सहित हजारों भक्त महिला-पुरुष मौजूद थे.कुच्चू में श्री श्री 1008 शिव शक्ति, हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा शुरूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
