रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूटपाट, रातू की महिला लुटी

रांची/धनबाद : रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में मंगलवार तड़के पौने तीन बजे धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट की गयी. लूटपाट के बाद अपराधी बरमसिया फाटक के पास चेन पुलिंग कर भाग गये. जानकारी के अनुसार रांची के रातू थाना निवासी डॉ गोरख नारायण की पत्नी उषा पांडेय स्लीपर बोगी एस थ्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:31 AM
रांची/धनबाद : रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में मंगलवार तड़के पौने तीन बजे धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट की गयी. लूटपाट के बाद अपराधी बरमसिया फाटक के पास चेन पुलिंग कर भाग गये.
जानकारी के अनुसार रांची के रातू थाना निवासी डॉ गोरख नारायण की पत्नी उषा पांडेय स्लीपर बोगी एस थ्री के 16 नंबर बर्थ पर थी और जसीडीह जा रही थी. धनबाद से ट्रेन सुबह तीन बजे खुली. ट्रेन खुलते ही दो अपराधी बोगी में घुस गये. अपराधियों ने हथियार के बल पर महिला से सोने की चेन, पायल, तीन हजार रुपये नकद समेत अन्य जरूरी कागजात लूट लिये. अपराधियों ने उस बोगी में बैठे कुछ और यात्राी से लूट पाट की. बाद में बरमसिया फाटक के पास उतर कर भाग निकले. महिला ने जसीडीह जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत को धनबाद जीआरपी के पास भेज दिया गया.
इस ट्रेन में एस्कोर्ट की व्यवस्था थी, लेकिन उन्हें घटना का पता नहीं चला. इधर, एक अन्य घटना में हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस (अप) में दो अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इससे रेलवे की सुरक्षा-व्यवस्था और जीआरपी की भूमिका पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. यात्रियों में दहशत का माहौल है. हालांकि रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.