सीओ ने करकट्टा में आग लगी खदान का लिया जायजा

खलारी के अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने शुक्रवार को करकट्टा के बंद केडीएच पैच व भूमिगत खदान में धधक रही आग का निरीक्षण किया

By DINESH PANDEY | December 12, 2025 8:53 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने शुक्रवार को करकट्टा के बंद केडीएच पैच व भूमिगत खदान में धधक रही आग का निरीक्षण किया. प्रभात खबर में लगातार करकट्टा स्थित बंद केडीएच खदान और भूमिगत खदान में लगी आग को लेकर खबरें छप रही हैं. जिसके आलोक में झामुमो नेता अनिल कुमार पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सीओ को एक ज्ञापन भी दिया था. ग्रामीणों ने सीओ से त्वरित विस्थापन प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया था. सीओ ने बताया कि स्थिति की पूरी जानकारी केडीएच पीओ तथा एनके एरिया के जीएम को भेज दी गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि खदान क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही. उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से करकट्टा क्षेत्र में भूमिगत खदान को खुला छोड़ देने की लापरवाही आज बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है. जमीन के भीतर धधक रही आग, दमघोंटू गैसों का निकलना और लगातार हो रहे भू-धंसान ने करकट्टा, विश्रामपुर और खिलानधौड़ा के ग्रामीणों को भय और असुरक्षा के साये में जीने पर विवश कर दिया है. ग्रामीणों आग को नियंत्रित करने व सुरक्षा उपायों की दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल विस्थापन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो वे धरना-प्रदर्शन सहित उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कहा कि किसी भी संभावित दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की होगी.

विस्थापन की मांग पर ग्रामीण हुए मुखर

12 खलारी 04, आग लगी भूमिगत खदान का निरीक्षण करते अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है