अरविंद के इलाज के लिए ब्राह्मन समाज 50 हजार रुपये देगा (अनिवार्य-पढ़ कर लगायें)
प्रभात खबर में खबर पढ़ने के बाद समाज की हुई बैठक में निर्णय धनबाद/धनबाद. थैलेसीमिया पीडि़त बोकारो के अरविंद मिश्र के बारे में प्रभात खबर से जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की सरायढेला में हुई बैठक में 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता […]
प्रभात खबर में खबर पढ़ने के बाद समाज की हुई बैठक में निर्णय धनबाद/धनबाद. थैलेसीमिया पीडि़त बोकारो के अरविंद मिश्र के बारे में प्रभात खबर से जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की सरायढेला में हुई बैठक में 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता श्री राम पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा कि उन्होंने सुबह में जब अरविंद मिश्र के बारे में दर्द भरी दास्तान प्रभात खबर में पढ़ी, तो वे विचलित हो गये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड सरकार के कल्याण विभाग ने भी श्री मिश्रा के साथ अमानवीय व्यवहार किया. और यह कहते हुए उनके आवेदन को टाल दिया कि वे जाति से ब्राह्मण हैं. यह पूरी तरह निंदनीय है. बैठक में विजय दुबे, कृष्णा दुबे, राज नारायण तिवारी, नागेंद्र शुक्ला, एचके मिश्रा, बलराम दुबे, तमाल राय, मुकेश पांडेय, डॉ श्याम बिहारी पांडेय, विद्याधर चौबे, ओपी उपाध्याय, मनोज दुबे, मनीष पांडेय, जनकदेव पांडेय, कामदेव पांडेय, वैज्ञानिक डीडी त्रिपाठी, विजय पांडेय उपस्थित थे. नाम : अरविंद मिश्र पता : कैंप वन, नियर एलएच 61 (झोंपड़ी), माराफारी, बोकारो एकाउंट : एसबीआइ चास कोर्ट एरिया, बोकारो खाता संख्या : 20121892856 मोबाइल नंबर : 07870767422, 08235283497
