प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी आज लेंगे शपथ

राज्यपाल दरबार हॉल में दिन के एक बजे दिलायी जायेगी शपथ विधानसभा का सत्र छह जनवरी से सात जनवरी को नये अध्यक्ष का चुनावमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा के चौथे सत्र के लिए दो जनवरी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधायक स्टीफन मरांडी शपथ लेंगे. राजभवन के दरबार हॉल में दिन के एक बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

राज्यपाल दरबार हॉल में दिन के एक बजे दिलायी जायेगी शपथ विधानसभा का सत्र छह जनवरी से सात जनवरी को नये अध्यक्ष का चुनावमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा के चौथे सत्र के लिए दो जनवरी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधायक स्टीफन मरांडी शपथ लेंगे. राजभवन के दरबार हॉल में दिन के एक बजे राज्यपाल डॉ सैयद अहमद उन्हें शपथ दिलायेंगे. श्री मरांडी की नियुक्ति झारखंड विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने तक अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए किया जा रहा है. विधानसभा का सत्र छह जनवरी से नौ जनवरी 2015 तक चलेगा. छह जनवरी को दिन के 11 बजे से शुरू होगा. छह व सात जनवरी को निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ली जायेगी. सात जनवरी को ही विधान सभा सत्र की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. आठ जनवरी को दिन के साढ़े 11 बजे झारखंड विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी रखी जायेगी. नौ जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव , वाद-विवाद, सरकार के उत्तर व मतदान होंगे. इसी दिन वित्तीय वर्ष 2014-15 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान के साथ-साथ विधेयक आदि रखे जायेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के रूप में विधायक दिनेश उरांव के चुने जाने की संभावना है.