साईं महोत्सव की समीक्षा, आज होगा रथ रवाना
28 दिसंबर से हर दिन शहर में भिक्षाटन कार्यक्रम रांची. श्री साईं सेवा समिति रांची की ओर से चार जनवरी को लापुंग साईं मंदिर में होनेवाले महोत्सव की समीक्षा की गयी. महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार 25 दिसंबर को रथ रवाना होगा. महावीर चौक साईं मंदिर के पास से रथ रवाना होगा; जो खूंटी, […]
28 दिसंबर से हर दिन शहर में भिक्षाटन कार्यक्रम रांची. श्री साईं सेवा समिति रांची की ओर से चार जनवरी को लापुंग साईं मंदिर में होनेवाले महोत्सव की समीक्षा की गयी. महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार 25 दिसंबर को रथ रवाना होगा. महावीर चौक साईं मंदिर के पास से रथ रवाना होगा; जो खूंटी, बंदगांव, चक्रधरपुर, चाईबासा, जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गुमला, लोहरदगा सहित अन्य जगहों पर जायेगा. समिति के प्रवक्ता शंकर प्रसाद के मुताबिक हर दिन रथ 180 किमी की यात्रा तय करेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. 28 दिसंबर से हर दिन शहर में भिक्षाटन कार्यक्रम भी किया जायेगा. इसकी शुरुआत रातू रोड साईं मंदिर से की जायेगी.पालकी यात्रा की तैयारीइधर, श्री साईं परिवार रांची की ओर से 14 व 15 जनवरी को लापुंग साईं मंदिर में सातवीं पालकी यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. 14 जनवरी को सुबह पांच बजे बाबा का अभिषेक किया जायेगा. इसके बाद भोग व अन्य कार्यक्रम होंगे. फिर बाबा की पालकी निकाली जायेगी.
