बैक्टीरिया व फंगस से होते हैं पौधे बीमार : डॉ सुदर्शन
फोटो सुनील – निर्मला कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र विभाग की कार्यशालालाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में बुधवार को वनस्पति शास्त्र विभाग में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें हार्प के डॉ सुदर्शन मौर्य ने स्लाइड के माध्यम से बैक्टीरिया व फंगस जनित पौधों की बीमारियां व उनके इलाज के बारे में बताया. जैव कारकों (बायोएजेंट) के माध्यम […]
फोटो सुनील – निर्मला कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र विभाग की कार्यशालालाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में बुधवार को वनस्पति शास्त्र विभाग में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें हार्प के डॉ सुदर्शन मौर्य ने स्लाइड के माध्यम से बैक्टीरिया व फंगस जनित पौधों की बीमारियां व उनके इलाज के बारे में बताया. जैव कारकों (बायोएजेंट) के माध्यम से पर्यावरण के लिए सुरक्षित चिकित्सा विज्ञान की जानकारी दी. कीटाणु विज्ञान व वनस्पति रोग निदान शास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां भी दी. उन्होंने बताया कि बीमारी से सुरक्षित पौधे भी विकसित किये जा रहे हैं. प्राचार्य सिस्टर डॉ ज्योति ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन पूजा सिंह ने किया. रितु कमल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर एचओडी डॉ रश्मि पिटर्स, डॉ अनुभूति सिंह, डॉ इंदु कुमारी, डॉ नीतू रानी और डॉ शोभा उपस्थित थीं.
