हेमंत सरकार के 2 साल : आपके द्वार कार्यक्रम से करीब 24 लाख आवेदनों का हुआ निबटारा,गांव-घर तक पहुंच रही योजनाएं

jharkhand news: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का 29 दिसंबर को समापन होगा. 15 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान से करीब 24 लाख लाभुकों को लाभ मिला है. इस दौरान 33 लाख से अधिक आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 28, 2021 4:29 PM

Jharkhand news: 29 दिसंबर, 2021 को झारखंड की हेमंत सरकार दो साल पूरा कर रही है. झारखंड स्थापना दिवस के दिन शुरू हुए आपके द्वार कार्यक्रम का समापन 29 दिसंबर को होगा. इस 45 दिन में राज्य सरकार गांव-घर तक पहुंची. ऑन स्पॉट कई मामलों का निबटारा हुआ है. इस योजना के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद एवं वंचितों को उनका हक व अधिकार मिला. इतना ही नहीं आधी रात को जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंची सरकार, तो दूसरी ओर वर्षों से लंबित सबर परिवार को वन भूमि का पट्टा मिलने से खुशी के आंसू छलक गये.

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की योजना गांव-घर तक पहुंची. आंकड़ों की बात करें, तो 27 दिसंबर तक राज्य सरकार के पास करीब 33,33,230 आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें से 23,75,286 आवेदनों का निष्पादन हुआ. इसके तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, KCC, राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायत/आवेदन प्राप्त कर निष्पादन किया गया. इसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, वहीं कई योजनाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया.

बता दें कि 15 नवंबर को झारखंड सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान की शुरुआत की है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल खूंटी जिले के उलिहातू गांव से इसकी शुरुआत हुई और 29 दिसंबर को इसका समापन होगा. इस अभियान का उद्देश्य लोगों के अपने हक व अधिकार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़े, बल्कि आपके द्वार तक राज्य सरकार की योजना पहुंचे और इसका लाभ पहुंचे. राज्य की 4300 से अधिक पंचायत और नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का मौके पर निपटारा किया गया.

Also Read: सरकार बना रही है सभी विभागों की नियुक्ति नियमावली, हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने पर बोले रामेश्वर उरांव
केस स्टडी

सबर परिवार को मिला वन भूमि पट्टा का अधिकार
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड में आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम में आदिम जनजाति के सबर परिवारों को वन भूमि का पट्टा दिया गया. वन भूमि का पट्टा मिलते ही सबर परिवार के लाभुकों के आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे. नारदा पंचायत के इन लाभुकों को इधर-उधर भटकने की जगह शिविर में अधिकार मिल गया. बता दें कि सरकार का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को वन भूमि पर अधिकार देकर उनकी परंपरा, संस्कृति और अस्मिता को अक्षुण्ण रखने पर जोर है.

वीर शहीदों के आश्रितों को मिल रहा सम्मान

झारखंड के वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर के प्रपौत्र कोमल सिंह खेरवार को आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये उन्हें सम्मान मिला. गत 29 नवंबर को आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन ने मंच पर सम्मानपूर्वक बिठाया. लातेहार के कोने गांव निवासी कोमल सिंह खेरवार इस सम्मान से काफी खुश हैं. कहते हैं पहले किसी ने हमारी सुध नहीं ली, लेकिन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम श्री सोरेन मंच पर बुलाये और हमारी समस्याओं को सुन यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. यह काबिले तारीफ है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version