ईश्वर से प्रेम के लिए है यह छोटा जीवन : भाई अमर केरकेट्टा
फोटो सुनील – इमानुएल मिनिस्ट्री का ‘ब्लेस रांची – 2014’ कार्यक्रम संवाददाता रांची इमानुएल मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित ‘ब्लेस रांची – 2014’ कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता भाई अमर केरकेट्टा ने कहा कि बाइबल के अनुसार मनुष्य का जीवन घास की तरह है और उसकी सारी शोभा घास के फूलों के समान. जिस तरह घास […]
फोटो सुनील – इमानुएल मिनिस्ट्री का ‘ब्लेस रांची – 2014’ कार्यक्रम संवाददाता रांची इमानुएल मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित ‘ब्लेस रांची – 2014’ कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता भाई अमर केरकेट्टा ने कहा कि बाइबल के अनुसार मनुष्य का जीवन घास की तरह है और उसकी सारी शोभा घास के फूलों के समान. जिस तरह घास जल्द ही सूख जाती है और फूल मुरझा जाते हैं, उसी तरह मनुष्य का जीवन भी थोड़े समय का है. इस थोड़े से समय में जरूरी है कि हम प्रभु यीशु की सहायता से अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर से प्रेम करें, उसकी सुनें और उसके प्रति आज्ञाकारी बने रहें. इस मौके पर मेघा व उज्जवल ने ईश्वर के निकट आने से अपने जीवन में आये बदलाव की जानकारी दी. कॉयर दल की अगुवाई मैक्लीन खलखो ने की. आत्मिक यात्रा विषय पर एक झांकी का प्रदर्शन भी किया गया. मंच का संचालन एरोन कच्छप व स्टेसी मिंज ने किया. आयोजन शांति ग्राउंड बाबूलेन में रविवार तक किया गया है.
