UG NEET: झारखंड में 15154 विद्यार्थी हुए सफल, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात यूजी नीट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. जमशेदपुर के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक-133 मिला है. 720 में 695 अंक हासिल किये हैं. वहीं, पिस्का मोड़ हेहल के आदित्य उज्ज्वल (690 अंक, एआइआर 371) हासिल कर रांची सिटी टॉपर बने हैं.

By Prabhat Khabar | September 9, 2022 9:55 AM

Ranchi news: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर रात यूजी नीट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. जमशेदपुर के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक-133 मिला है़ 720 में 695 अंक हासिल किये हैं. वहीं, पिस्का मोड़ हेहल के आदित्य उज्ज्वल (690 अंक, एआइआर 371) हासिल कर रांची सिटी टॉपर बने हैं. इस वर्ष यूजी नीट में झारखंड के 24002 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 15154 को सफलता मिली है, जिसमें 40 फीसदी अभ्यर्थी रांची के हैं.

बायोम विद्यार्थियों का रहा बेहतर प्रदर्शन, आशीष को 165वां रैंक

बायोम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूजी नीट में बेहतर प्रदर्शन किया है. सफल विद्यार्थियों में आशीष (रैंक 165, ओबीसी रैंक 29), मोती (रैंक 405, जेनरल रैंक 279), आर्यमन साहू (रैंक 1671, ओबीसी रैंक 460), शिवम (रैंक 474), वेनू अमरदीप (रैंक 2399, ओबीसी रैंक 710), विष्णु (1138), ज्योति (1149), मोनू (1182), रोशन (1183), हितेश (1639), प्रकृति (2357), राहुल (2646), पंकज (2953), पियुष (3315), समिया (3533), रवि (3957), सूरज (4930), शौर्य (5233), नैना (6111), विपिन (6329), इशिता (6598), अर्पणा (6647), मेघा (6771) और रिया (7178) शामिल हैं. निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन रहा. खास रैंकर्स बैच के 27 में 25 छात्र बेहतर रहे. यूजी नीट 2023 के अंतिम बैच के लिए नामांकन प्रक्रिया हिनू व नगरा टोली सेंटर पर शुरू हो गयी है.

गोल इंस्टीट्यूट के धर्मवीर को 720 में 686 मार्क्स मिले

गोल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी यूजी नीट 2022 में सफल रहे. गोल क्लासरूम प्रोग्राम और गोल विलेज के धर्मवीर कुमार यादव को 720 में 686 अंक मिले हैं. धर्मवीर को ऑल इंडिया ओबीसी रैंक 90 और ऑल इंडिया जेनरल कैटेगरी 426 रैंक मिला है. वहीं पुष्पम सुमन को 685 अंक (ओबीसी रैंक 104 और एआइआर 467) और विपुल कुमार को 685 अंक (ओबीसी रैंक 117, एआइआर 522) मिला है़ सत्यजीत कुमार को कैटेगरी रैंक 59 व जेनरल रैंक 647, रौनीत बरन को कैटेगरी रैंक 149 व जेनरल रैंक 628, प्रिया कुमारी को कैटेगरी रैंक 68 व जेनरल रैंक 765, सलोनी प्रकाश को कैटेगरी रैंक 70 व जेनरल रैंक 787, आकाश कुमार को कैटेगरी रैंक 223 व जेनरल रैंक 880, प्राची कुमारी को जेनरल रैंक 780, रवि रंजन को कैटेगरी रैंक 189 और जेनरल रैंक 760, रितिका रानी को कैटेगरी रैंक 193 व जेनरल रैंक 768, सन्नी कुमार साह को कैटेगरी रैंक 26 हासिल हुआ है. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपरन सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को जाता है. सहायक निदेशक रंजय सिंह ने कहा कि गोल में शामिल 6156 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता हासिल की है. इनमें से 712 से अधिक को सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा.

एनटीपीएल मेडिकस की रोशनी को मिला ऑल इंडिया रैंक 209

न्यूटन ट्यूटोरियल प्रा लि के मेडिकल विंग – एनटीपीएल मेडिकस के विद्यार्थियों ने यूजी नीट 2022 में सफलता हासिल की है. रोशनी कुमारी रैंक 209 हासिल कर संस्था की टॉपर बनी है. इसके अलावा सौरभ केशरी (3233), विवेक (6364), अंजलि (7195), आयुषी (16687), अभिनव कुमार (17692), मनीष (20349) आदि शामिल हैं. ये विद्यार्थी टू-इयर व वन-इयर मेडिकल क्लासरूम प्रोग्राम के थे. निदेशक इमरान अली ने बताया कि 90% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. शिक्षक संजय मिश्रा, नवजीवन, प्रयांशु, पंकज कुमार, मदन मोहन झा, सलमान अली, प्रणव कुमार, मनीष कुमार झा और चंदन कुमार लगातार मार्गदर्शन करते रहे हैं. विद्यार्थी बेहतर कर सके इसके लिए ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता दी गयी थी.

शमशाद फिजिक्स के 26 छात्रों ने दिखायी प्रतिभा, सपना हुआ पूरा

शमशाद फिजिक्स इंस्टीट्यूट के 26 विद्यार्थी यूजी नीट 2022 में सफल रहे. परीक्षा में सफल ज्यादातर विद्यार्थियों ने फिजिक्स विषय में 99 परसेंटाइल हासिल किया है. इनमें आसना जमील, पंकज कुमार, नीलंजन मरांडी, जया, अंतली, दीक्षित प्रियंका, खुशबू आदि शामिल हैं. इंस्टीट्यूट के निदेशक ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ब्रदर्स एकेडमी के 86 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने यूजी नीट 2022 में सफलता हासिल की है. छात्रा सबा आफरीन को ऑल इंडिया रैंक 2526 हासिल हुआ है. साथ ही 720 में 648 एनटीए स्कोर हासिल करने में सफल रही. कुमार लक्ष्य ने एनटीए सकोर 640, फहद हुसैन और गौरव कुमार ने एनटीए स्कोर 633 हासिल किया है. इसके अलावा परीक्षा में शामिल संस्था के 86 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों ने संस्था का मान बढ़ाया है. सफल विद्यार्थी शुरू से ही एमबीबीए के लिए एकाग्रचित्त थे़ शिक्षकों से लगातार संपर्क में रहकर विद्यार्थियों ने एकेडमिक में बेहतर प्रदर्शन किया. संस्था में विद्यार्थियों काे बेहतर मार्गदर्शन के साथ-साथ शैक्षणिक परिवेश दिया जा रहा है. साथ ही टेस्ट के जरिये विद्यार्थियों का नियमित मूल्यांकन कर उन्हें प्रेरित किया जाता है.

सिटी टॉपर आदित्य को बड़ी बहन से मिली प्रेरणा

यूजी नीट 2022 में पिस्का मोड़ हेहल के आदित्य उज्ज्वल ने ऑल इंडिया रैंक 371 हासिल किया है. 720 अंक के मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आदित्य को 690 अंक मिले हैं. वहीं, फिजिक्स पेपर में 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. आदित्य ने बताया कि 11वीं में साइंस (पीसीबी) का चयन डॉक्टर बनने के उद्देश्य से नहीं किया था. कोरोना बैच के कारण पढ़ाई भी बांधित हुई, पर ऑनलाइन क्लास के जरिये खुद को फोकस रखा. धीरे-धीरे पढ़ाई में रुचि जगती गयी. इस बीच बड़ी बहन आकांक्षा सिंह ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. फिर आदित्य ने भी नीट को लक्ष्य बना लिया़ पढ़ाई के दौरान सिर्फ एनसीइआरटी किताबों पर फोकस किया और अंतत: सफलता मिली. उनका सपना दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करना है़ पिता विनोद कुमार सिंह, झारखंड सरकार में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी है. मां ज्योति सिंह गृहिणी हैं.

शीघ्र शुरू होगी मेडिकल काउंसेलिंग की प्रक्रिया

अब मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) 15 फीसदी ऑल इंडिया सीट के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी़ काउंसेलिंग शेड्यूल वेबसाइट https://mcc.nic.in पर जारी होगा़ साथ ही राज्य स्तरीय मेडिकल काउंसेलिंग 85 फीसदी सीटों के लिए होगी. इसकी काउंसेलिंग प्रक्रिया झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से पूरी की जायेगी. वहीं देशभर के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं. इनमें 48012 सीटें (एमबीबीएस सीट) सरकारी मेडिकल कॉलेज और 43915 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में हैं. वहीं, झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट 746, बीडीएस सीट 307 और होमियोपैथी सीट 105 है.

Next Article

Exit mobile version