14-15 को झारखंड बंद

रांची : गुमला के बिशुनपुर में पुलिस की गोली से दो ग्रामीणों की मौत की घटना के विरोध में उग्रवादी व नक्सली संगठनों ने दो दिनों का झारखंड बंद बुलाया है. 13 सितंबर की रात 12 बजे से बंद प्रभावी हो जायेगा. पीएलएफआइ ने 14 सितंबर को झारखंड बंद का एलान किया है. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 6:44 AM
रांची : गुमला के बिशुनपुर में पुलिस की गोली से दो ग्रामीणों की मौत की घटना के विरोध में उग्रवादी व नक्सली संगठनों ने दो दिनों का झारखंड बंद बुलाया है. 13 सितंबर की रात 12 बजे से बंद प्रभावी हो जायेगा. पीएलएफआइ ने 14 सितंबर को झारखंड बंद का एलान किया है. इससे पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पहले ही 15 सितंबर को झारखंड बंद का एलान कर चुका है. बंद 15 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.