किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण

प्रखंड अंतर्गत बमने पंचायत में बुधवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण किया गया

By DINESH PANDEY | December 10, 2025 8:19 PM

खलारी.

प्रखंड अंतर्गत बमने पंचायत में बुधवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण किया गया. पंचायत के बमने व डुंडु ग्र्राम के कुल 75 लाभुक किसानों के बीच प्रति किसान 20 किलो ग्राम गेहूं बीज का वितरण किया गया. वहीं मौके पर बीटीएम विकास तिर्की ने उपस्थित किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होने बताया कि जिला कृषि कार्यालय के निर्देश पर लाभुक किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया है. इस दौरान पंसस मनभुवन लोहरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, नगमा खातून (वि.प्र.खाद्य आपुर्ति), बसंती देवी, कृषि मित्र राजेंद्र महतो, दुबराज महतो, मनोज बैठा, संतोष महतो, नारायण महतो, अशोक महतो सहित अन्य किसान व ग्रामीण उपस्थित थे.

10 खलारी01 : गेहूं बीज का वितरण के दौरान कृषि अधिकारी, लाभुक किसान व ग्रामीण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है