समिति ने एनके एरिया जीएम को पांच सूत्री मांग पत्र दिया

कर्णपूरा देवरखंड कल्याण समिति, सामाजिक संगठन खलारी के अध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह ने एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता को क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र दिया है.

By DINESH PANDEY | December 10, 2025 8:35 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

कर्णपूरा देवरखंड कल्याण समिति, सामाजिक संगठन खलारी के अध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह ने एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता को क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र दिया है. पत्र के माध्यम से केडीएच खदान से फैल रही विषैली गैस, धुआं व डस्ट का मुद्दा उठाते हुए महप्रबंधक को जानकारी दी गयी. बताया गया कि इसका दुष्प्रभाव करकट्टा, खिलानधौड़ा, गुलजारबाग, साईं नगर, एसआरटी, टी-टू टाइप सहित कई बस्तियों पर पड़ रहा है. इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर हो रहा है. जिसके लिए तत्काल रोकथाम जरूरी है. श्री सिंह ने करकट्टा कॉलोनी और खिलानधौड़ा के परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर पुनर्वासित करने की भी मांग की. वहीं कुणाल प्रताप सिंह ने मांग की कि सीएसआर मद से क्षेत्र के गुलजारबाग, चदराधौड़ा, नयाधौड़ा, साईं नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर दवा वितरण सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया खलारी के निकट डीप बोरिंग कर पेयजल समस्या दूर करने तथा जनता हाई स्कूल के पास पानी की टंकी निर्माण एवं डीप बोरिंग की व्यवस्था कर आसपास के गांवों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. इस दौरान समिति के संरक्षक शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

10 खलारी 04:-एनके महाप्रबंधक कार्यालय में पत्र देते कुणाल प्रताप सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है