कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स व पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग
अभाविप रांची जिला ग्रामीण मांडर इकाई की बैठक बुधवार को मांडर महाविद्यालय परिसर में हुई.
मांडर.
अभाविप रांची जिला ग्रामीण मांडर इकाई की बैठक बुधवार को मांडर महाविद्यालय परिसर में हुई. जिसमें प्रदेश अधिवेशन व युवा दिवस की तैयारी तथा महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी. मांडर महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं, बीएड, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमकॉम, एमएससी तथा बीबीए आदि विषयों की पढ़ाई शुरू करने व छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग को लेकर अगले सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन करने तथा 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गढ़वा में आयोजित विद्यार्थी परिषद के 26वें प्रदेश अधिवेशन में रांची जिला ग्रामीण से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला प्रमुख डॉ पवन कुमार, जिला संयोजक राहुल ठाकुर, उत्कर्ष तिवारी, नगर मंत्री दीपक कुमार सिंह, सह मंत्री रोहित साहू, आकांक्षा सिंह, रवीना उरांव, शिवम ठाकुर, अनिकेत सिंह, अमन सिंह, आशा कुमारी, आरती कुमारी, अनु कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
