ट्रक ओवरलोडिंग के नाम पर वसूली करनेवाला गिरोह सक्रिय

उपायुक्त ने फरजी टोकन धारी ट्रकों की जांच के आदेश दियेप्रतिनिधि, लातेहारजिले में ओवर लोडिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली करने का गिरोह काम कर रहा है. ओवर लोडिंग के नाम पर कई दलाल अपने को परिवहन विभाग का कर्मी बता कर वसूली कर रहे हैं. गिरोह में दर्जन भर लोग हैं, जो ट्रक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 7:59 PM

उपायुक्त ने फरजी टोकन धारी ट्रकों की जांच के आदेश दियेप्रतिनिधि, लातेहारजिले में ओवर लोडिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली करने का गिरोह काम कर रहा है. ओवर लोडिंग के नाम पर कई दलाल अपने को परिवहन विभाग का कर्मी बता कर वसूली कर रहे हैं. गिरोह में दर्जन भर लोग हैं, जो ट्रक ऑनरों से फोन पर मंथली सेटिंग कराने की बात कहते हैं. एक ट्रक ऑनर ने ऐसे ही एक कॉल को टेप किया है. जिसमें कहा गया है कि पांच हजार रुपये प्रतिमाह की दर से आपका काम हो जायेगा. एक टोकन जारी होगा, जिसके सहारे आप जिले में कहीं भी ओवर लोडिंग परिवहन कर सकते हैं. ऐसा ही एक गिरोह सिकनी कोलियरी में चलनेवाले ट्रकों को एकमुश्त छह लाख रुपये प्रतिमाह खर्च करने पर ओवरलोडिंग का टोकन जारी करेगा. जिससे ओवरलोड कोयला लेकर ट्रक कहीं भी परिवहन कर सकेंगे. सिकनी में एक ऐसा ही गिरोह एक सप्ताह से सक्रिय है और ट्रक ऑनरों से किस्त में वसूली कर रहा है. सिकनी में तो लोडिंग पास को लेकर गोरखधंधा का खेल वर्षों से जारी है. कई ट्रक जिनकी पूर्व में बिक्री हो चुकी है. उसका टोकन रद्द नहीं किया गया है और नये ऑनर का नंबर सूचीबद्ध नहीं हो पा रहा है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने ऐसे फरजी टोकन धारी ट्रकों की जांच का आदेश जारी किया है. उधर परिवहन विभाग के कर्मियों ने ओवर लोडिंग के नाम पर गोरखधंधा करनेवालों को चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version