पूर्व अंचल सचिव खालिक अहमद नहीं रहे

पिठोरिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, कांके के पूर्व अंचल सचिव खालिक अहमद का सोमवार को निधन हो गया. वे 30 वर्षों से भाकपा से जुड़े थे. उनके निधन से क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं. जिला पार्षद मजीद अंसारी, एनुल हक, मुखिया सोमरा उरांव व बिरसा उरांव सहित अन्य ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 7:59 PM

पिठोरिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, कांके के पूर्व अंचल सचिव खालिक अहमद का सोमवार को निधन हो गया. वे 30 वर्षों से भाकपा से जुड़े थे. उनके निधन से क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं. जिला पार्षद मजीद अंसारी, एनुल हक, मुखिया सोमरा उरांव व बिरसा उरांव सहित अन्य ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.