बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि बदलने की मांग

संवाददातारांची : सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने निर्वाची पदाधिकारी सुमंत कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि छह सितंबर को एसोसिएशन का चुनाव निर्धारित है, लेकिन पांच सितंबर को करमा पर्व है. छह सितंबर को परना एवं करम डाल को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

संवाददातारांची : सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने निर्वाची पदाधिकारी सुमंत कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि छह सितंबर को एसोसिएशन का चुनाव निर्धारित है, लेकिन पांच सितंबर को करमा पर्व है. छह सितंबर को परना एवं करम डाल को घर-घर में घुमाने एवं विसर्जन की विधि संपन्न होगी. इस वजह से बहुत सारे अधिवक्ता चुनाव में शामिल नहीं हो पायेंगे. निर्वाची पदाधिकारी से मांग की गयी है कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि में परिवर्तन किया जाये. अधिवक्ताओं ने मांग की प्रतिलिपि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल एवं सचिव कंुदन प्रकाशन को भी सौंपी है. मांग करनेवालों में कुमुद रंजन, रोशन पासवान, विष्णु दास बनर्जी, असीम कच्छप, पॉल खाखा, जगावत निगार अंसारी, अनिमेष उरांव, किशोर लोहरा, रीना कच्छप, अनिल लकड़ा, मानदेव भगत सहित अन्य शामिल हैं. चुनाव तिथि में परिवर्तन संभव निर्वाची पदाधिकारी सुमंत कुमार ने कहा कि कुछ अधिवक्ताओं ने करमा पर्व के मद्देनजर चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है. मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें चुनाव कार्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार होगा. चुनाव की तिथि में परिवर्तन संभव है.

Next Article

Exit mobile version