लोकसभा चुनाव : झारखंड में पांचवें चरण के लिए 14 लोगों ने किया नामांकन, 71.11 करोड़ से अधिक जब्त

झारखंड में पांचवें चरण के लिए 14 लोगों ने नामांकन किए हैं. अब तक 71 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक की जब्ती हुई है. 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द किए गए हैं.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अब तक 14 लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं. दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने वोटरों को लुभाने की कोशिशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है. झारखंड में अब तक 71.11 करोड़ रुपए से अधिक जब्त किए गए हैं. 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द किए गए हैं. झारखंड की उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने यह जानकारी दी है.

झारखंड में इतने रुपए हुए हैं जब्त

नेहा अरोड़ा ने बताया कि 28 अप्रैल 2024 तक 69 करोड़ 97 लाख 94 हजार 266 रुपए की जब्ती हुई थी. इसमें 5 करोड़ 16 लाख 42 हजार 63 रुपए नकद, 3 करोड़ 59 लाख 14 हजार 922 रुपए मूल्य की 1,99,731.31 लीटर शराब, 50 करोड़ 65 लाख 70 हजार 17 रुपए मूल्य के 19240320.82 ग्राम ड्रग्स, 41 लाख 10 हजार 361 रुपए मूल्य की 48590.16 ग्राम कीमती धातुएं, 7 लाख 28 हजार 384 रुपए मूल्य के 26,699 उपहार और 10 करोड़ 8 लाख 28 हजार 519 रुपए मूल्य के 666756.32 सामान मिले.

29 अप्रैल को इन चीजों को जब्त किया गया

झारखंड की उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि 29 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 650 रुपए नकद जब्त किए गए. 2,50,796 रुपए मूल्य की 2641.6 लीटर शराब बरामद हुई. 9 लाख 80 हजार 363 रुपए के ड्रग्स, 2 लाख 24 हजार 571 रुपए मूल्य के 246 उपहार और 8 लाख 70 हजार 701 रुपए मूल्य के 9838 अन्य सामान बरामद हुए हैं. इस तरह एक दिन में 1 करोड़ 13 लाख 35 हजार 348 रुपए की जब्ती की गई.

Also Read : झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

झारखंड में आचार संहिता लागू होने के बाद हुई जब्ती का ब्योरा

नेहा अरोड़ा ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 71 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक की जब्ती हुई है. इसमें अवैध शराब, ड्रग्स आदि समेत 5 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक नकद रुपए शामिल हैं.

18,577 में से 817 आर्म्स लाइसेंस को किया गया रद्द

झारखंड की उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर राज्य के 18,577 आर्म्स लाइसेंस में से 817 को रद्द करने की कार्रवाई की गई है. लाइसेंस रद्द हथियारों के मालिकों ने उसका सत्यापन नहीं कराया था.

पांचवें चरण के लिए 14 लोगों ने किया है नामांकन

नेहा अरोड़ा ने बताया कि फेज 5 के चुनाव को लेकर कुल 14 नामांकन हुए हैं. उनमें चतरा में 9, कोडरमा में 4 और हजारीबाग में 1 नामांकन हुआ है. वहीं, फेज 6 के लिए अब तक कुल 8 नामांकन हो चुके हैं. गिरीडीह में 1, धनबाद में 2, रांची में 2 और जमशेदपुर में 3 नामांकन हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक हुए 2 नामांकन

पांचवें चरण के चुनाव के लिए चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चतरा में अब तक 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं. कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर क्रमश: 4 और 1 व्यक्ति ने नामांकन दाखिल किया है. गांडेय उपचुनाव के लिए अब तक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत 2 नामांकन दाखिल हुए हैं.

गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर के लिए अब तक हुए 8 नामांकन

छठे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इन 4 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 8 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं. अब तक गिरिडीह में 1, धनबाद में 2, रांची में 2 और जमशेदपुर में 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

Also Read :

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की चार लोकसभा सीटों से 18 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, चुनाव मैदान में रह गये 47 उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 का छठा चरण : रांची में मतदान के लिए अधिसूचना जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >