रांची : वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करेगी सरकार : हेमंत सोरेन

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार वित्तीय स्थिति पर जल्द ही श्वेत पत्र जारी करेगी. सरकार का खजाना खाली है या नहीं स्पष्टहो जायेगा. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि अनुपूरक बजट सरकार के काम को सुचारु ढंग से जारी करने की एक व्यवस्था है. उन्होंनेस्पीकर पद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार वित्तीय स्थिति पर जल्द ही श्वेत पत्र जारी करेगी. सरकार का खजाना खाली है या नहीं स्पष्टहो जायेगा. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि अनुपूरक बजट सरकार के काम को सुचारु ढंग से जारी करने की एक व्यवस्था है. उन्होंनेस्पीकर पद पर सर्वसम्मति से रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचित होने पर सदस्यों के प्रति आभार जताया. साथ ही नवनिर्वाचित स्पीकर रवींद्रनाथ महतो को बधाईदी.
वित्तीय कुप्रबंधन के कारण कर्ज में डूबा झारखंड : मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि फिलहाल सरकार की वित्तीय स्थिति का अध्ययन नहीं किया गया है.
विभिन्न स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार का खजाना खाली है. झारखंड कर्ज में डूबा है. वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुईहै. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान को लेकर गठबंधन को जनादेश मिला है. सरकार उसी दिशा में काम करेगी.
दिवंगत विभूतियों को किया याद
रांची : विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में शोक प्रकाश लाया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर दिवंगतविभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि पिछले सत्र से अब तक के अंतराल में हमारे बीच से कई राजनेता, साहित्यकार, लेखक,अभिनेता, विद्वान और जवान गुजर गये. इनमें महाराजा कमल सिंह, देवी प्रसाद त्रिपाठी, मुन्नी लाल, टीएन चतुर्वेदी, सावना लकड़ा, वशिष्ठ नारायण सिंह,श्रीराम लागू, स्वयं प्रकाश व विश्वनाथ पांडेय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम लोकसभा के सदस्य रहे महाराजा कमल सिंह का निधन 94 वर्ष की उम्र मेंपांच जनवरी को हो गया. वे एकीकृत बिहार के शाहाबाद उत्तरी क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्दलीय निर्वाचित हुए थे. अपने जीवनकाल में उन्होंने कई स्कूल वकॉलेजों की स्थापना की. एनसीपी के पूर्व सांसद एवं राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक देवी प्रसाद त्रिपाठी का निधन दो जनवरी को हो गया. वहीं सासाराम सेतीन बार लोकसभा के लिए निर्वाचित एवं केंद्रीय मंत्री रहे मुन्नी लाल का देहांत 23 दिसंबर 2019 को पटना में हो गया. मुन्नी लाल अटल बिहारी वाजपेयीकी सरकार में श्रम मंत्री थे. भाकपा नेता गुरुदास दास गुप्ता का निधन 31 अक्तूबर 2019 को हो गया. देश के साम्यवादी आंदोलन में उनकी अहम भूमिकारही. 77 वर्षीय गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन 14 नवंबर 2019 को हो गया. इन सभी के निधन से हम सभी दुखी हैं. स्पीकर के अलावामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीपी सिंह, प्रदीप यादव, सुदेश महतो, विनोद सिंह, सत्यानंद भोक्ता, कमलेश सिंह व सरयू राय ने भी दिवंगत विभूतियों के
निधन पर शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >