झारखंड विस चुनाव : बीजेपी के बागी प्रत्याशी सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे CM नीतीश, कहा…

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं जायेंगे. राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने झारखंड में सरयू राय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2019 6:29 PM

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं जायेंगे. राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने झारखंड में सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘वहां मेरी जरूरत नहीं है.’

मालूम हो कि इससे पहले जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संवादाताओं से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा था कि, ‘जेडीयू ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन करेगी.’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय के लिए जेडीयू अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार भी करेंगे? ललन सिंह ने कहा, ‘यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया, तो अवश्य ही नीतीश कुमार उनके लिए प्रचार करेंगे.’ साथ ही उन्होंने कहा था कि जेडीयू और बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन सिर्फ बिहार तक सीमित है. लिहाजा दोनों दल देश के अन्य हिस्सों में चुनाव लड़ने के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं. मालूम हो कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिम से टिकट नहीं मिलने से नाराज सरयू राय ने बागी तेवर अपनाते हुए जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version