रांची :सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द

रांची : राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित पूरी प्रक्रिया और विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया गया है. विज्ञप्ति में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन ने लिखा है कि वर्ष 2017 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2019 9:03 AM
रांची : राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित पूरी प्रक्रिया और विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया गया है.
विज्ञप्ति में कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन ने लिखा है कि वर्ष 2017 और वर्ष 2019 में जारी नियुक्ति के विज्ञापन को रद्द किया जाता है. नियुक्ति के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक थी. कार्मिक विभाग ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में संशोधन किया गया है.
इसमें केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तों के वेतन भत्ते और सेवा शर्त्तों में बदलाव किया गया है. यह 24 अक्तूबर से प्रभावी है. इससे पहले नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया था़

Next Article

Exit mobile version