रांची : एचइसी के निदेशक विपणन को इमिनेंट इंजीनियर्स अवार्ड

रांची : एचइसी के निदेशक विपणन सह उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती को द इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियर्स झारखंड स्टेट सेंटर ने इमिनेंट इंजीनियर्स अवार्ड से नवाजा है. यह पुरस्कार उन्हें एचइसी में पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक कार्यादेश लाने के लिए दिया गया. मालूम हो कि उन्हें रोल ऑफ पावर सेक्टर विषय पर तकनीकी पेपर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2019 9:11 AM
रांची : एचइसी के निदेशक विपणन सह उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती को द इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियर्स झारखंड स्टेट सेंटर ने इमिनेंट इंजीनियर्स अवार्ड से नवाजा है. यह पुरस्कार उन्हें एचइसी में पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक कार्यादेश लाने के लिए दिया गया. मालूम हो कि उन्हें रोल ऑफ पावर सेक्टर विषय पर तकनीकी पेपर प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में विश्वेश्वरैया गोल्ड मेडल दिया गया था. वह स्कोप के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य भी हैं. उन्होंने 32 वर्षों तक मेकन में विभिन्न पदों पर कार्य किया. उन्होंने एचइसी में अपने कार्यकाल के दौरान इसरो, स्टील सेक्टर और माइनिंग सहित अन्य कंपनियों से एचइसी को कार्यादेश दिलाया.

Next Article

Exit mobile version