Ranchi : आपराधिक गिरोह बना रहे मोहम्मद सज्जाद समेत दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

रांची : अपराध की दुनिया में पैर रखने से पहले ही पुलिस ने दो लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. मामला हिंदीपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद सज्जाद और अरमान हुसैन हैं. कैसर हुसैन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. सज्जाद और अरमान के पास से पांच हथियार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2019 5:47 PM

रांची : अपराध की दुनिया में पैर रखने से पहले ही पुलिस ने दो लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. मामला हिंदीपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद सज्जाद और अरमान हुसैन हैं. कैसर हुसैन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. सज्जाद और अरमान के पास से पांच हथियार, गोली और मोबाइल बरामद हुए हैं. ये लोग व्यापारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने समेत अन्य अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से एक गैंग तैयार कर रहे थे. इससे पहले कि इनका गैंग अपराध की दुनिया में कदम रख पाता, हिंदीपीढ़ी की पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में खुल रहा है जनजातीय विश्वविद्यालय, क्या है आदिवासी समुदाय के विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की राय

दोनों हत्या के मामले के आरोपी हैं और अप्रैल में ही जेल से छूटे हैं. वर्ष 2015 में मारवाड़ी कॉलेज के पीछे अल्ताफ और अमाउल्लाह के डबल मर्डर केस में पुलिस ने इन्हें जेल भेजा था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग एक गिरोह तैयार कर रहे थे. गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम वसीम नेपाली, कैसर हुसैन, शमशाद, चमरा उर्फ छोटू, कारू उर्फ लूल्हा और बच्चा उर्फ बाबू हैं.

Next Article

Exit mobile version