10 करोड़ तक की योजनाएं स्वीकृत कर सकेंगे डीसी, पत्थलगड़ी प्रभावित जिलों पर विशेष ध्यान

रांची : पत्थलगड़ी प्रभावित तीन जिलों खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है. इस कड़ी में तीनों जिले को वर्ष 2019-20 के विकास कार्यों के लिए 50-50 करोड़ रुपये दिये गये हैं. बुधवार को मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंस कर तीनों जिलों के डीसी को बताया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2019 7:21 AM

रांची : पत्थलगड़ी प्रभावित तीन जिलों खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है. इस कड़ी में तीनों जिले को वर्ष 2019-20 के विकास कार्यों के लिए 50-50 करोड़ रुपये दिये गये हैं. बुधवार को मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंस कर तीनों जिलों के डीसी को बताया कि वे स्वयं 10 करोड़ रुपये तक की विकास योजनाओं को स्वीकृत कर सकेंगे.

उक्त जिलों के डीसी-एसपी को निर्देश दिया गया कि संविधान की गलत व्याख्या करनेवाले पत्थलगड़ी से जुड़े नेताओं के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करें. ऐसे गलत प्रचार का जवाब प्रशासन की ओर से दिया जाना चाहिए. अधिकारी आम लोगों से बात करें और उन्हें सही चीजों की जानकारी दें. बैनर-पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक करें.

Next Article

Exit mobile version