रांची : लोकतंत्र बचाओ मंच ने जन इच्छा की घोषणा की

रांची : लोकतंत्र बचाओ मंच ने एक्सआइएसएस सभागार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन इच्छा की घोषणा की़ मंच में शामिल डॉ सुनीता, स्टैन स्वामी, कुमार वरुण, मो जियाउल्लाह, शंभु महतो व पीपी वर्मा ने कहा कि हम लोगों से कहना चाहते हैं कि सभी का वोट कीमती है़ इसी वोट से हमारा भविष्य बनेगा़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2019 9:09 AM
रांची : लोकतंत्र बचाओ मंच ने एक्सआइएसएस सभागार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन इच्छा की घोषणा की़ मंच में शामिल डॉ सुनीता, स्टैन स्वामी, कुमार वरुण, मो जियाउल्लाह, शंभु महतो व पीपी वर्मा ने कहा कि हम लोगों से कहना चाहते हैं कि सभी का वोट कीमती है़ इसी वोट से हमारा भविष्य बनेगा़ पर वोट उसे देना है, जो वह करें, जो लोग चाहते है़ं
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विस्थापन और घर उजाड़ना बंद हो़ किसी की काम के लिए ग्राम सभा की अनुमति आवश्यक हो़ सभी को अपना धर्म मानने की स्वतंत्रता हो़ सरकार से सवाल करने के हमारे संवैधानिक अधिकार पर हमला न हो और देशद्रोही कानून रद्द किया जाये़ सबको पर्याप्त राशन, पेंशन, पोषण मिले और किसी की भूख से मौत न हो़
खेती के लिए सिंचाई की सुविधा हो और सस्ते दर पर बीज व खाद उपलब्ध हो़ फसल का सही दाम मिले और गांवों में खेती के अलावा भी रोजगार के अन्य अवसर सृजित किये जाये़ं नौजवानों को अपने गांव, अपने राज्य में ही नौकरी मिले़ हर गांव में सभी सुविधाओं से युक्त सरकारी विद्यालय हो़ भारत के संविधान पर हमला न हो़ उसका उल्लंघन कर काेई हमारा अधिकार न छीने़

Next Article

Exit mobile version