रांची : कोकर से कारोबारी अगवा 20 मिनट में ही बरामद

रात : 11 बजे अपहरण, 11.20 बजे जुमार पुल से पकड़े गये अपराधी... रांची : रांची-हजारीबाग रोड स्थित हनुमान धर्मकांटा (कोकर) के पास रहनेवाले बिचाली कारोबारी भिखारी यादव का शनिवार रात करीब 11 बजे पांच अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी काले रंग की आॅल्टो कार से कारोबारी को हजारीबाग की ओर ले जाने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 8:09 AM

रात : 11 बजे अपहरण, 11.20 बजे जुमार पुल से पकड़े गये अपराधी

रांची : रांची-हजारीबाग रोड स्थित हनुमान धर्मकांटा (कोकर) के पास रहनेवाले बिचाली कारोबारी भिखारी यादव का शनिवार रात करीब 11 बजे पांच अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी काले रंग की आॅल्टो कार से कारोबारी को हजारीबाग की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान प्रवीण सिंह नामक व्यक्ति ने तत्काल घटना की सूचना डायल 100 पर दी.

फौरन पुलिस हरकत में आयी और भाग रहे चार अपहर्ताओं को रात 11.20 बजे जुमार पुल के पास धर दबोचा. एक भागने में सफल रहा. वहीं अगवा कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया. गिरफ्तार सूरज कुमार, सन्नी कुमार, राजकुमार और राजकुमार गुप्ता परबत्ती (भागलपुर) के िनवासी हैं.

फरार अपराधी घोघा (भागलपुर) का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार भिखारी यादव का बेटा बिहार पुलिस में सिपाही है. उसने कई लोगों से नौकरी दिलाने के एवज में पैसे लिया है. इसी विवाद में उसके पिता का अपहरण िकये जाने का शक है.