रांची से पटना के लिए नयी ट्रेन जल्द हजारीबाग टाउन से होकर जायेगी

रेल मंत्री ने नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को लिखा पत्र रांची : रांची से हजारीबाग होते हुए पटना के लिए एक नयी ट्रेन चलेगी. इससे हजारीबाग और उसके आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. संभवत: दो या तीन फरवरी को हजारीबाग टाउन में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2019 1:25 AM
रेल मंत्री ने नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को लिखा पत्र
रांची : रांची से हजारीबाग होते हुए पटना के लिए एक नयी ट्रेन चलेगी. इससे हजारीबाग और उसके आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. संभवत: दो या तीन फरवरी को हजारीबाग टाउन में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी. इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल की अोर से नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को पत्र लिखा गया है.
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रांची से मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना नियमित रूप से जायेगी अौर इसी मार्ग से वापस आयेगी. हजारीबाग टाउन स्टेशन पर ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
इस परियोजना के लिए 23 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसके तहत इलेक्ट्रिक चार्जिंग, पानी भरने, अंडर द ट्रैन मेंटेनेंस जैसी अन्य सुविधाएं वहां उपलब्ध करायी जायेंगी. इस वर्ष के आर्थिक बजट में इस परियोजना के क्रियान्वन के लिए राशि उपलब्ध हो जायेगी. कोशिश होगी कि फरवरी माह में इसका भूमि पूजन हो जाये.
इस तरह की सुविधा वहां उपलब्ध हो जाने से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी संभव हो सकेगा. श्री गोयल ने कहा कि वे इस क्षेत्र में बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करते रहेंगे. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल रांची रेल मंडल के पास कोई सूचना नहीं आयी है और न ही संबंधित जोन के पास कोई सूचना आयी है.
23 करोड़ उपलब्ध कराये जायेंगे इस परियोजना के लिए छह माह तक दाउदपुर में भी ठहरेगी मौर्य एक्सप्रेस
रांची : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव दाउदपुर में भी दिया गया है. यह ठहराव 25 जनवरी से अगले छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर होगा.
15027 मौर्य एक्सप्रेस दोपहर 12:26 बजे वहां पहुंचेगी और दोपहर 12.28 बजे वहां से खुलेगी. इसी प्रकार 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस आने के क्रम में सुबह 10.34 बजे वहां पहुंचेगी और 10.36 बजे खुलेगी. ट्रेन के दाउदपुर में ठहराव होने से नसीरा, बलेशरा, इनायतपुर, बंगरा, जैतपुर, बरेजा, मदन साठ सहित अन्य संबंधित इलाके व उसके आसपास के सीमावर्ती प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोगों को इसका फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version