रांची : विधानसभा सत्र के दौरान पारा शिक्षकों से निबटने के लिए पांच कंपनी रैप की तैनाती

विधानसभा आने वाले हर रास्ते पर होगी सुरक्षा की व्यवस्था वाटर केनन, आंसू गैस, रबर बुलेट आदि की व्यवस्था होगी रांची : विधानसभा का सत्र 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष धरना देने और घेराव करने की चेतावनी दी है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2019 1:14 AM
  • विधानसभा आने वाले हर रास्ते पर होगी सुरक्षा की व्यवस्था
  • वाटर केनन, आंसू गैस, रबर बुलेट आदि की व्यवस्था होगी
रांची : विधानसभा का सत्र 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष धरना देने और घेराव करने की चेतावनी दी है.
इसको देखते हुए पुलिस ने विधानसभा की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये है़ं सुरक्षा में पांच कंपनी रैपिड एक्सन पुलिस(रैप) व रांची जिला बल को लगाया जायेगा़ इसमें महिला पुलिस भी शामिल होंगी.
रांची, दुमका, हजारीबाग, जमशेदपुर व धनबाद जिला की रैप की पांच कंपनियां होंगी. पारा शिक्षकों को रोकने के लिए वाटर केनन, आंसू गैस व रबर बुलेट की व्यवस्था भी होगी.
धुर्वा के शहीद मैदान,सेक्टर टू चौक यानी केराली स्कूल, जगन्नाथपुर थाना के बगल वाले रास्ते सहित विधानसभा तक आने वाले सभी रास्ते पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है़ं भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है़
पारा शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष धरना देने की दी है चेतावनी
रैप की पांचों कंपनी को अलग-अलग रंग के जैकेट (बंडीनुमा)दिये जायेंगे. पांचों कंपनी के जवान रांची पहुंच गये है़ं रांची स्थित न्यू पुलिस लाइन में उन्हें पारा शिक्षकों से कैसे निबटना है इसका प्रशिक्षण भी दिया गया़
भाजपा प्रदेश कार्यालय की होगी विशेष सुरक्षा
भाजपा प्रदेश कार्यालय के चारों ओर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है़ं आशंका है कि आक्राेशित पारा शिक्षक विधानसभा के घेराव से लौटने के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में तोड़फोड़ कर सकते है़ं
बिरसा चौक के आगे वाले गेट को पार करने नहीं दिया जायेगा
पुलिस का मानना है कि पारा शिक्षक कोई अपराधी नहीं है़ं फिर भी वे उग्र हुए, तो पहले उन्हें पानी की बौछार से रोका जायेगा़ इसके बाद भी वे नहीं मानते हैं, तो उन पर आंसू गैस छोड़ा जायेगा. किसी भी हालत में उन्हें बिरसा चौक के आगे वाले गेट को पार करने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version