रांची : पीएम के पलामू आगमन को लेकर रिम्स ने बनायी टीम

12 सदस्यीय टीम में छह डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ शामिल रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू अागमन को लेकर रिम्स में 12 सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया है. टीम में छह डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है. टीम में मेडिसिन से डाॅ मनोज कुमार प्रसाद, सर्जरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 9:28 AM
12 सदस्यीय टीम में छह डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ शामिल
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू अागमन को लेकर रिम्स में 12 सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया है. टीम में छह डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है. टीम में मेडिसिन से डाॅ मनोज कुमार प्रसाद, सर्जरी से डॉ सीपी सिन्हा, कार्डियोलॉजी से डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एनिस्थिसिया से डॉ मुकेश कुमार, हड्डी से डॉ गोविंद कुमार गुप्ता, ब्लड बैंक से डाॅ केके सिंह, नर्स फातिमा टोप्पो, कनक लता किस्कू, टेक्नीशियन अफजल अंसारी, योगेंद्र पासवान, दीपक कुमार, जॉन उरांव आदि शामिल हैं. चिकित्सीय दल चार जनवरी की सुबह छह बजे पलामू के लिए रवाना होगा.
कार्डियेक एंबुलेंस व ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की होगी व्यवस्था : चिकित्सीय टीम के साथ कार्डियेक एंबुलेंस भी पलामू भेजा जायेगा. कार्डियेेक एंबुलेंस में आवश्यक दवा, उपचार सामग्री, उपकरण को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप भी उपलब्ध होगा. चिकित्सीय टीम व अन्य सभी व्यवस्था करने संबंधी अधिसूचना अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version