सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा: रांची के प्रभाकर पांडेय बने ऑल इंडिया टॉपर

रांची : रांची के प्रभाकर कुमार पांडेय ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है़ उन्होंने केमिकल साइंस विषय में 68.75% अंक प्राप्त किया. वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन व ईश्वर को देते हैं. आदर्श नगर धुर्वा के रहनेवाले प्रभाकर के पिता डाॅ शशिकांत पांडेय संस्कृत के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 8:35 AM
रांची : रांची के प्रभाकर कुमार पांडेय ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है़ उन्होंने केमिकल साइंस विषय में 68.75% अंक प्राप्त किया. वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन व ईश्वर को देते हैं.
आदर्श नगर धुर्वा के रहनेवाले प्रभाकर के पिता डाॅ शशिकांत पांडेय संस्कृत के अध्यापक हैं, जबकि माता पुष्पा पांडेय गृहिणी हैं. इन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई योगदा सत्संग स्कूल से की. 12वीं व स्नातक की पढ़ाई योगदा सत्संग कॉलेज से की. इन्होंने 2016 में रांची विवि से रसायन शास्त्र में एमएससी किया था.

Next Article

Exit mobile version