रामगढ़ : चुटूपालू घाटी में सात वाहन भिड़े, दो की मौत, कई घायल

रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे चुटूपालू घाटी में बस सहित छह वाहन आपस में टकरा गये. इस हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की शिनाख्त गोला के चाड़ी निवासी पूर्व उप मुखिया चंदा देवी (पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 7:05 AM
रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे चुटूपालू घाटी में बस सहित छह वाहन आपस में टकरा गये. इस हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये हैं.
मृतकों की शिनाख्त गोला के चाड़ी निवासी पूर्व उप मुखिया चंदा देवी (पति गणेश सिंह) व करमा गांव निवासी हारू मरांडी के रूप में की गयी है. वहीं घायल कृष्णा यादव, रुबी सिंह, उर्मिला देवी, दुलाल भंडारी, सुबोध भंडारी, हीरालाल महतो, प्रह्लाद बोस को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, रांची से धनबाद जा रही एलडी मोटर्स बस (जेएच 01सीपी-5037) के चालक ने घाटी में ब्रेकर पर जैसे ही रफ्तार कम की, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. इससे अनियंत्रित होकर बस पलट गयी. इसी समय पीछे से आ रही कार, ट्रेलर, 407 वाहन और मोटरसाइकिल एक-दूसरे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गये.
बस में सवार पूर्व उप मुखिया चंदा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हारू मरांडी की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गया. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.