रांची : बेदाग है रघुवर सरकार, भ्रम फैला रहा है विपक्ष : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि विपक्ष जनता को गुमराह कर राजनीति करना चाहता है. अपनी राजनीतिक जमीन खिसकता देख विपक्ष अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है. रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार बेदाग है. रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों से जनता में विश्वास बढ़ा है. विपक्ष की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2018 8:28 AM
रांची : भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि विपक्ष जनता को गुमराह कर राजनीति करना चाहता है. अपनी राजनीतिक जमीन खिसकता देख विपक्ष अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है. रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार बेदाग है. रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों से जनता में विश्वास बढ़ा है. विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है.
2019 में भाजपा पुन: सत्ता में आयेगी. भाजपा प्रवक्ता श्री प्रभाकर ने कहा कि विपक्ष सिर्फ झूठ के पुलिंदा को राजनीतिक हथकंडा बना कर सरकार को बदनाम करना चाहता है. झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बार-बार कोई न कोई झूठा मुद्दा उठाते रहते हैं. विकास से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं.
कुछ माह पहले डॉ अजय कुमार ने एक व्यक्ति की मौत के मामले मेंरामगढ़ के घाटो ओपी में मुख्यमंत्री समेत सभी बड़े पदाधिकारियों को भूख से उसकी मौत का जिम्मेवार बताते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. लेकिन आवेदन ही विरोधाभासी और हास्यास्पद था. बाबूलाल मरांडी भी गोड्डा में अडाणी से भाजपा के सांठगांठ का आरोप लगाते रहे, लेकिन पैनम कोल कंपनी से हुई अपनी डील के आरोप का कभी जवाब नहीं दे पाये.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की सीढ़ी चढ़ रहा है. नीति आयोग ने विकास वृद्धि दर में पूरे देश में गुजरात के बाद झारखंड को दूसरे नंबर पर रखा है़ अन्य राज्य झारखंड के विकास का मॉडल अपना रहे है़ं पहली बार राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान और पेंशन दिया़
पहली बार मानकी-मुंडा जैसे 17 हजार परंपरागत ग्राम प्रधानों व अन्य पदाधिकारियों को 1000 से 3000 राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. इधर, भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि जनता की सरकार में सीधी पहुंच है. राज्य में योजना बनाने से लेकर क्रियान्वयन में वह सीधा सुझाव दे रही है.

Next Article

Exit mobile version