जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टोप्‍पो ने कहा, डरने की कोई बात नहीं हमने गलत नहीं किया

छह अगस्त को रांची महाधर्माध्यक्ष के रूप में ग्रहण करेंगे पदभार जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टाेप्पाे काे रांची का महाधर्माध्यक्ष-कार्डिनल नियुक्त किया गया है. वह आध्यात्मिक, हंसमुख, मिलनसार, वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चलनेवाले धर्माध्यक्ष हैं. जमशेदपुर धर्माध्यक्ष के पद पर 21 साल तक सेवा प्रदान करनेवाले डॉ फेलिक्स अगस्त काे रांची के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2018 7:22 AM
छह अगस्त को रांची महाधर्माध्यक्ष के रूप में ग्रहण करेंगे पदभार
जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टाेप्पाे काे रांची का महाधर्माध्यक्ष-कार्डिनल नियुक्त किया गया है. वह आध्यात्मिक, हंसमुख, मिलनसार, वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चलनेवाले धर्माध्यक्ष हैं.
जमशेदपुर धर्माध्यक्ष के पद पर 21 साल तक सेवा प्रदान करनेवाले डॉ फेलिक्स अगस्त काे रांची के लिए रवाना हाे जायेंगे. छह अगस्त काे रांची में उन्हें महाधर्माध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया जायेगा. संजीव भारद्वाज ने उनके साथ कई मुद्दाें पर बातचीत की. प्रस्तुत है उनसे खास बातचीत.
Qधर्माध्यक्ष से महाधर्माध्यक्ष के पद पर नियुक्ति काे किस रूप में देख रहे हैं. क्या काम की जिम्मेदारियां आैर बढ़ेंगी ?
सबसे पहले ताे प्रभु यीशु मसीह काे धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्हाेंने मुझे जिम्मेदारी प्रदान की. इसमें उन सभी का सहयाेग है, जिन्हाेंने उनके द्वारा किये गये कार्याें में अपना शत-प्रतिशत सहयाेग प्रदान किया. पद बड़ा हाेने पर जिम्मेदारियां-चुनाैतियां भी बड़ी मिलती हैं. माैजूदा समय में लाेग परेशान हैं. दुखी हैं. कुछ लाेग डरे हुए हैं. वे इस बात काे लेकर चिंतित हैं कि भविष्य में क्या हाेगा.
मेरा पहला काम हाेगा, लाेगाें की परेशानियाें काे सुनना. उन्हें समझना-समझाना. उनके दुखाें का निवारण करना. उनमें हिम्मत भरने का पूरा काम करूंगा. इसके लिए कुछ काम शुरू भी कर दिये गये हैं. मैं लाेगाें काे बताने का काम करूंगा कि डरने की काेई बात नहीं है. हमने काेई गलत-बुराईवाला काम नहीं किया है. ईश्वर हमारे साथ है. हम समाज में अच्छाई का काम कर रहे हैं. हाे सकता है कि यह दूसराें काे नागवार गुजर रहा हाे. इसके पीछे नासमझी भी हाे, इसी फर्क काे दूर करना है.
Qसमाज का काम है, इसका संदेश दूसराें तक कैसे पहुंचेगा?
बिल्कुल. यीशु मसीह ने हमें इसी काम के लिए भेजा है. समाज में वैसे लाेग, जाे पीड़ित हैं, वंचित है उनके लिए काम करना हम सभी का धर्म है. इसकाे अलग विचारधारा से नहीं देख सकते.
मैं मसीही समुदाय से हट कर भी दूसराें के साथ संबंध जोड़ूंगा, ताकि उन्हें मालूम चले कि हम किस मार्ग पर चल रहे हैं. हमारे बीच किन कारणाें से संबंध बिगड़ रहे हैं और किन काेशिशाें से इन्हें दूर किया जा सकता है, इस पर विशेष ध्यान देंगे.
Q लाेगाें काे जागृत करने के लिए आपकी क्या याेजना हाेगी?
क्रिश्चियन माइनॉरिटी के साथ-साथ ट्राइबल समुदाय काे संविधान के तहत काफी अधिकार मिले हैं. उनके बारे में लाेगाें काे बतायेंगे, उन्हें समझायेंगे कि किस तरह वे अपने अधिकार काे हासिल कर सकते हैं और उसकी रक्षा कर पायेंगे. संविधान में वाे शक्तियां हासिल हैं, जिन्हें पाकर हम खुद काे मजबूत बना सकते हैं.
Q समाजहित में किये जानेवाले कार्याें का विराेध क्याें हाेता है?
उनका काम है विराेध करना, हमारा काम है समाज का काम करना. दाेेनाें का काम लगातार जारी रहेगा, लेकिन फैसला समाजहित में काम करनेवालाें के हक में ही आयेगा. हम अपने कामाें में किसी भी तरह की हिंसा का प्रयाेग नहीं करेंगे.
प्रभु यीशु मसीह ने कहा कि लाेग हमारे ऊपर, कलीसिया पर, विचाराें पर हमला कर चाेट पहुंचायेंगे. ऐसी स्थिति में हमें धैर्य रखना है. खुद काे काफी सहनशील बनाना है. हिंसा का जवाब कभी हिंसा नहीं हाे सकती. जब जवाबी हिंसा हाेती है, ताे फिर सामनेवाले काे अपने उद्देश्य में कामयाब हाेने से काेई नहीं राेक सकता है.
इसलिए हमें अपने धैर्य काे बनाये रखना है. प्रभु यीशु मसीह ने अपने अनुयायियाें से वर्षाें पूर्व ही कहा है कि याद रखना, जब लाेग मुझे सता सकते हैं, ताे वे तुम्हें भी सतायेंगे, इसलिए हम लाेगाें काे दुख सहने के लिए खुद काे अंदर से तैयार रखना हाेगा. कई जगह हुए हादसे इसके प्रत्यक्ष प्रमाण भी हैं.
Q बातें कैसे साफ हाेंगी, लाेग इसे कैसे समझ पायेंगे?
हमारे खिलाफ जाे भी आराेप लगाये जा रहे हैं, हम न केवल उनकी खुद जांच करेंगे, बल्कि जांच में सहयाेग भी करेंगे. लांछन लगाये जाने पर उसका उचित प्लेटफार्म पर विराेध करेंगे. संविधान के दायरे में गलत आराेपाें का उचित जवाब देंगे, प्रतिराेध करेंगे. पिछले दिनाें संस्था ने राज्यपाल से मिलकर विराेध जताया. इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियाें से मिले. अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अपनी बात रखेंगे.
Q महाधर्माध्यक्ष के रूप में आपका कार्यक्षेत्र क्या हाेगा?
मैं अपनी पूरी ताकत अध्यात्मिकता की आेर लगाऊंगा. पूरा फाेकस उसी तरफ केंद्रित करूंगा. किस तरह लाेगाें की दिनचर्या में बदलाव आये, उसके लिए उनका वाहक बनने काे तैयार रहूंगा. जाे लाेग ईश्वर पर आस्था रखते हैं, उन्हें अाैर मजबूत बनायेंगे. बच्चाें काे अध्यात्म का प्रशिक्षण देंगे. परिवाराें में प्रार्थना-धर्मग्रंथ का पाठ हाे. चर्च-परिवार-मुहल्लाें में धार्मिक आयाेजन हाे. जाे परिवार बचपन से ही धर्म-अध्यात्म से जुड़ेगा, उसके दिमाग में कभी भी गलत विचार नहीं उपजेंगे, वह समाज आैर देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा.
Q सेविकाई के कार्याें काे मजबूत करने की दिशा में भी कुछ करने की याेजना है क्या?
बिल्कुल. पुराेहिताें काे इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें माेटिवेशन काेर्स कराये जायेंगे. इस बात का उन्हें फिर से अहसास कराया जायेगा कि उन्हें जब प्रभु ने पुराेहिताई के कार्य के लिए चुन लिया है, ताे फिर उन्हें अपना सारा जीवन इसी क्षेत्र में समर्पित करना हाेगा.
वे अपने दिलो-दिमाग काे चकाचाैंध की आेर नहीं भटका कर कलीसिया की, अपने लाेगाें की देखभाल में गुजारें. भविष्य में आैर भी चुनाैतियाें काे सामना करना पड़ेगा, इसलिए पुराेहित को हर लहजे से मजबूत बनकर हर बार की तरह खुद काे उदाहण के तौर पर पेश करना हाेगा. मैंने मानगाे सेंटर में दाे साल लगातार पुराेहिताें का प्रशिक्षण देने का काम किया था.
Q समाज सेवा के लिए सबसे बड़ी बात क्या हाे सकती है?
प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है. जब काेई साेच ले कि उसे समाज का भला करना है, ताे बड़ी शुरुआत या फिर आयाेजन-दिखावे की जरूरत नहीं है. दिलाे-दिमाग से सिर्फ स्वार्थ काे दूर करना हाेगा. जब तक स्वार्थ दिल-दिमाग में रहेगा, तब तक काेई भी काम समाजहित में पूरा नहीं हाेगा.
आपस में भेदभाव काे मिटाना, दिलाें से कड़वाहट काे निकालना, बाताें काे समझना, छाेटी-छाेटी बातें-विवाद काे बड़ा रूप नहीं देना, इसके लिए सभी काे साेचना हाेगा. समाज में आपसी साैहार्द कैसे बढ़े, इसके लिए सभी काे मिलकर काम करने जरूरत है. रांची में सर्वधर्म एकता मंच काे आैर मजबूत बनाने का काम करूंगा.

Next Article

Exit mobile version