सीवीसी सचिव बनीं झारखंड कैडर की अलका तिवारी
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाहों के स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी अलका तिवारी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सचिव नियुक्त किया है. झारखंड कैडर की 1988 बैच की प्रशासनिक सेवा अधिकारी तिवारी अभी ऊर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाहों के स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी अलका तिवारी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सचिव नियुक्त किया है. झारखंड कैडर की 1988 बैच की प्रशासनिक सेवा अधिकारी तिवारी अभी ऊर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार उन्हें सीवीसी में सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें संयुक्त सचिव स्तर के वेतन-भत्ते मिलेंगे.
वरिष्ठ नौकरशाहों के महकमें में किये गये इस व्यापक फेरबदल में 20 अधिकारियों को सचिव, अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. बिहार कैडर के आइएएस सुनील बर्थवाल को वीपी जॉय की जगह केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त बनाया गया है.
