रांची नगर निकाय चुनाव : जीतने का पैंतरा, फर्जी वोटर कार्ड से बोगस वोटिंग की तैयारी

रांची : नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोटर कार्ड से मतदान की तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि रांची नगर निगम के चुनाव में खड़े कई प्रत्याशी फर्जी वोटर कार्ड तैयार कर तिकड़म से जीत हासिल करने की कोशिश में हैं. उनकी योजना रांची से बाहर रहनेवाले वैसे लोग, जिनके नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:15 AM
रांची : नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोटर कार्ड से मतदान की तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि रांची नगर निगम के चुनाव में खड़े कई प्रत्याशी फर्जी वोटर कार्ड तैयार कर तिकड़म से जीत हासिल करने की कोशिश में हैं.
उनकी योजना रांची से बाहर रहनेवाले वैसे लोग, जिनके नाम मतदाता सूची में मौजूद हैं, के नाम पर बोगस वोट डलवाने की है. अलग-अलग वार्डों के कई प्रत्याशियों मतदाता सूची से रांची से बाहर रहने वाले लोगों के नाम छांट कर फर्जी वोटर आइडी तैयार कराये जा रहे हैं.
फर्जी वोटर आइडी तैयार कराने का धंधा कचहरी के आसपास के छोटे वेंडर या दलाल करते हैं. एक वेंडर की मानें, तो बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने फर्जी वोटर कार्ड तैयार कराये हैं. दो प्रत्याशियों ने उस वेंडर की फर्जी वोटर कार्ड बनवाये हैं. एक प्रत्याशी ने तो 800 और दूसरे ने 350 फर्जी वोटर कार्ड बनवाये हैं. फर्जी वोटर कार्ड में अधिकतर लोगों का पता रातू रोड, हिंदपीढ़ी और करबला चौक के आसपास के इलाके का है.
18 मतदान केंद्रों में विशेष सुरक्षा की मांग
मतदान के दाैरान गड़बड़ी रोकने के लिए वार्ड नंबर 16 के प्रत्याशी आबिद अली ने विशेष सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने एसडीओ को पत्र लिख कर वार्ड के सभी 18 मतदान केंद्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का मांग किया है. श्री अली ने पत्र में लिखा है कि इस वार्ड में मतदान के दौरान भारी गड़बड़ी होने के साथ साथ बोगस मतदान होने की संभावना है. इसलिए विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है.
वार्ड 32 को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग
वार्ड नंबर-32 के सनत कुमार मुखर्जी व रीना मुखर्जी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सभी बूथों को अति संवेदनशील के श्रेणी में रखने का आग्रह किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिछले बार के चुनाव में यहां का माहौल अराजक था. काफी बोगस वोटिंग हुई थी. उसे ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष ध्यान रखा जाये.