झारखंड : अमृत योजना के तहत सात शहरों के लिये मिलेंगे 556 करोड़, जानें पूरी खबर

रांची : केंद्र सरकार ने देश में अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत 500 शहरों को विकसित करने के लिए 35,989.70 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही है. जिसमें से झारखंड के सात शहरों को विकसित करने के लिए 566.17 करोड़ की राशि दी जायेगी. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 8:04 AM
रांची : केंद्र सरकार ने देश में अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत 500 शहरों को विकसित करने के लिए 35,989.70 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही है.
जिसमें से झारखंड के सात शहरों को विकसित करने के लिए 566.17 करोड़ की राशि दी जायेगी. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सभा में पांच अप्रैल को सांसद परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी उपलब्ध करायी.
सदन के पटल पर रखे गए निवेदन के अनुसार, झारखंड के सात शहरों के लिए राज्य सरकार के हिस्से को मिला कर कुल 1245.74 करोड़ का आवंटन किया गया है.
इसमें केंद्र सरकार की सहायता 566.17 करोड़ रुपये की है और बाकी हिस्सा राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने झारखंड को दी जाने वाली राशि में 113.23 करोड़ का भुगतान कर दिया है.
अमृत योजना के अंतर्गत झारखंड में 441.74 करोड़ की लागत की परियोजनाएं कार्यान्वयन में हैं जबकि 439.83 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का डीपीआर मंजूर हो चुका है और 364.17 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का डीपीआर तैयार हो रहा है. अमृत के अंतर्गत चयनित सात शहरों में आदित्यपुर, चास, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और रांची शामिल है.