गुमला : बाइक सवार दो युवकों को कुचलने के बाद बस पलटी, दोनों युवकों की मौत, 50 यात्री घायल
!!दुर्जय पासवान, गुमला!!गुमला से 35 किमी दूर टुडुरमा के समीप शनिवार दिन के पौने तीन बजे बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर मारने के बाद हीरा मोती बस आगे जाकर पलट गयी. इससे बस में सवार करीब 50 यात्री घायल हो गये. घायलों में अधिकांश स्कूली छात्र हैं. इसमें 20 से अधिक घायलों की स्थिति […]
!!दुर्जय पासवान, गुमला!!
गुमला से 35 किमी दूर टुडुरमा के समीप शनिवार दिन के पौने तीन बजे बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर मारने के बाद हीरा मोती बस आगे जाकर पलट गयी. इससे बस में सवार करीब 50 यात्री घायल हो गये. घायलों में अधिकांश स्कूली छात्र हैं. इसमें 20 से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद अफरा – तफरी का माहौल है. सभी घायलों को बस से निकालकर रायडीह अस्पताल पहुंचाया गया है.
प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग घायलों के इलाज में सहयोग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाइक में सवार दोनों युवक चैनपुर से गुमला की ओर आ रहे थे. तभी गुमला से कटकाही जा रही हीरा मोती बस ने सामने से दोनों छात्रों को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गयी. छात्रों को कुचलने के बाद चालक का संतुलन खो गया और कुछ दूरी पर जाकर बस भी सड़क के किनारे खेत में पलट गयी.
