टाटीसिलवे और सांकी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण आज से

रांची : टाटीसिलवे व सांकी रेलवे स्टेशन का रेल संरक्षा आयुक्त बुधवार से निरीक्षण करेंगे. यह निरीक्षण 16 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वे विशेष ट्रेन द्वारा तेज गति से आयेंगे व जायेंगे. उनकी अनुमति के बाद ही इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. रेलवे की अोर से लाइन के आसपास रहनेवाले लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2018 8:56 AM
रांची : टाटीसिलवे व सांकी रेलवे स्टेशन का रेल संरक्षा आयुक्त बुधवार से निरीक्षण करेंगे. यह निरीक्षण 16 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वे विशेष ट्रेन द्वारा तेज गति से आयेंगे व जायेंगे. उनकी अनुमति के बाद ही इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. रेलवे की अोर से लाइन के आसपास रहनेवाले लोगों को सचेत किया गया है कि दुर्घटना से बचने के लिए वे लाइन व समपार फाटक पार करने के समय विशेष ध्यान दें.
गौरतलब है कि रांची-कोडरमा लाइन के निर्माण के क्रम में यह अहम कड़ी है. इस 31 किमी नयी लाइन के बनने के बाद सिलवर से सैंकी के बीच 26 किमी नया लाइन बनने का काम शुरू होगा.
यह काम दिसंबर 18 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला भी लंबित है. जानकारी के अनुसार 31 एकड़ जमीन इसके लिए चाहिए, जिसमें 16 एकड़ रैयती व 16 एकड़ सरकारी जमीन है. वहीं, बरकाकाना से सिदवर तक सात किमी लाइन बनकर तैयार है. मालूम हो कि मार्च 19 तक इस लाइन में रांची से कोडरमा तक रेल चलाने की योजना है. इसके पूरा होने से रांची से कोडरमा के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version