जानें, आखिर लालू ने जेल में बागवानी का काम क्यों नहीं किया शुरू

रांची : जेल में बंद लालू प्रसाद अपनी बड़ी बहन के निधन के कारण शोक में है. इस कारण उन्होंने जेल में बागवानी का काम शुरू नहीं किया है. सोमवार को उन्होंने साधारण खाना खाया़ सोमवार को लालू से तीन लोग (सुबोध कांत सहाय, बिहार के एमएलसी रण विजय सिंह व मोतिहारी के बरारी विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:16 AM

रांची : जेल में बंद लालू प्रसाद अपनी बड़ी बहन के निधन के कारण शोक में है. इस कारण उन्होंने जेल में बागवानी का काम शुरू नहीं किया है. सोमवार को उन्होंने साधारण खाना खाया़ सोमवार को लालू से तीन लोग (सुबोध कांत सहाय, बिहार के एमएलसी रण विजय सिंह व मोतिहारी के बरारी विधायक के भाई चंदन यादव) मिले.

वहीं सीवान के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, शैलेंद्र यादव, नीलम देवी, झारखंड प्रदेश की संगठन सचिव पिंकी यादव, धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के अध्यक्ष आशुतोष रंजन यादव, आदित्य रंजन, पूर्व मंत्री बबलू यादव व तेजनारायण यादव सहित 10 लोग नहीं मिल सके. चूंकि जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से सप्ताह में तीन लोग ही मिल सकते हैं.

हालांकि उनके द्वारा लाये गये सामान को जेल के अंदर पहुंचा दिया गया. बिहार के एमएलसी रण विजय सिंह ने लालू प्रसाद से मिलने के बाद बताया कि वह बहन के निधन से दुखी है़ं उन्होंने वहां जाने की इच्छा जतायी है़ लालू प्रसाद के अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में पेरोल का आवेदन दिया जायेगा.

ट्रैक सूट, मफलर, टोपी व फल भिजवाया : राजद नेता नीलम यादव ने लालू प्रसाद के लिए ट्रैक सूट, मफलर, टोपी, थर्मोकोट व फल भिजवाया़ हालांकि नीलम देवी लालू से मिल नहीं पायी.